लखीसराय, नवम्बर 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के लेबर वार्ड कर्मी पर शुक्रवार को लापरवाही व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रसव पीड़िता के निजी अस्पताल जाने का मामला सामने आया है। परिजन ने बताया कि हलसी सीएचसी से गुरुवार देर रात 10 बजे रेफर होने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती पीड़िता का कोई इलाज व जांच नहीं किया जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर 12 पीड़िता की स्थिति गंभीर होने पर मजबूरन उन्हें निजी अस्पताल ले जाने को विवश होना पड़ा है। जानकारी के अनुसार हलसी प्रखंड के कुमैठा गांव नीतीश कुमार ने 20 वर्षीय प्रसव पीड़िता पत्नी राखी कुमारी को पेट में अचानक दर्द के बाद हलसी सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां जांच व प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था। पीड़ित ने बताया कि सरकारी एंबुलेंस से ...