छपरा, सितम्बर 20 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व सदर अनुमंडल के डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा के रहने वाले उदय सिंह की मौत शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से हो गई। उन्हें गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। परिजनों के अनुसार, शनिवार की सुबह अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत पर उदय सिंह को सदर अस्पताल में दिखाया गया। करीब तीन दशक से छपरा सदर अस्पताल में सेवा दे रहे थे। मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें तीन पुत्र है। सिहोरिया में बदहाल सड़क से आवाजाही को विवश हैं लोग फोटो- 13 बनियापुर के सिहोरिया और सुरौंधा को जोड़ने वाली बदहाल सड़क बनियापुर, एक प्रतिनिधि । प्रखण्ड के सुरौंधा और सिहोरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत बदहाल है। बरसात के कारण सड़क काफी क्षतिग्रस...