रांची, अप्रैल 28 -- रांची। रांची के सदर अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में मानवाधिकार के स्पेशल एडवाइजर डॉ प्रदीप नाइक ने स्वास्थ्य कर्मियों को मानवाधिकार को लेकर जागरूक किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा देने वाले और स्वास्थ्य सुविधा लेने वालों के अधिकार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई लोग जो स्वास्थ्य सुविधा लेने पहुंचते हैं, उन्हें स्वास्थ्य सुविधा देने वाले सरकारी कर्मी कई बार डांट देते हैं। ऐसा नहीं करने को लेकर भी निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य जरूरी जानकारियों से भी अवगत कराया गया। इसके अलावा बताया गया कि तीन मई को डीसी रांची की अध्यक्षता में अंतरविभागीय मीटिंग भी की जाएगी। इस दौरान सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात, डीएस रांची सदर अस्पताल डॉ विमलेश सिंह, डीपीएम डॉ प्रवीन, डीआरसीएचओ समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...