अररिया, जुलाई 21 -- अररिया, निज संवाददाता सदर अस्पताल अररिया के समीप बना रैन बसेरा के आसपास शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। यही नहीं रैन बसेरा के आसपास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर यहां पर गलत काम करते हैं। एक तरफ अस्पताल है तो दूसरी तरह आश्रय स्थल रैन बसेरा है। इसी बीच में खाली जगह पर कुछ दुकानदार अवैध कब्जा कर दुकान की आड़ में गलत कार्यों में संलिप्त हैं। इसको लेकर आसपास के दुकानदारों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां हो रहे गलत कामों को रोकने की मांग की है।इससे पूर्व भी कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की थी लेकिन इस दिशा में कोई कार्यवाई नहीं हुई।यही कारण है कि गलत कार्य में लगे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस मामले को लेकर आश्रय स्थल रैन बसेरा की संच...