औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुरुष वार्ड के बगल स्थित शौचालय में एक नवजात बच्ची का शव मिला। सुबह सफाई करने पहुंची कर्मी ने बच्ची का शव देखा और तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कोई बच्ची को नाजायज संतान बता रहा था तो कोई लड़की होने की वजह से उसे फेंकने की बात कह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मी की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सिविल सर्जन ने बताया कि नवजात को संभवतः बाहर से लाकर शौचालय में फेंका गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर...