जहानाबाद, मई 10 -- लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में था नामजद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के क्रम में हुआ फरार अरवल, निज संवाददाता। प्रेम जाल में फंसाकर लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में नामजद अभियुक्त बिट्टू कुमार को पुलिस ने आखिरकार दबोचने में सफल रहा। पुलिस ने उसे शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया था और शनिवार को मेडिकल जांच के लिए उसे सदर अस्पताल में लाया। जहां से गिरफ्तार शातिर अभियुक्त बिट्टू कुमार ने पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल के शौचालय का खिड़की तोड़कर फरार हो गया। हालांकि पीछा करते हुए पुलिस उसे नाटकीय ढंग से गिरफ़्तार कर लिया। इस संबंध में रामपुर चौराहा थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के बाथरूम से भाग रहे अभियुक्त को पुलिस टीम के द्वारा पीछा करते हुए भदासी से गिरफ्तार किया गया है एवं ल...