धनबाद, अप्रैल 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। धनबाद के लोगों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। सदर अस्पताल में विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो विशेषज्ञ और अति विशेष डॉक्टरों के आने से सदर अस्पताल में गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पाएगा। यह स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम है। बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति संविदा पर की जा रही है। मरीजों की संख्या के आधार पर डॉक्टरों को भुगतान किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टर को प्रति मरीज 300 रुपए और अति विशेषज्ञ डॉक्टर को प्रति मरीज 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके तहत एक डॉक्टर एक महीने में अधिकतम चार लाख रुपए तक भुगतान ले सकते हैं। चिकित्सीय उपकरण की भी हो ...