मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल में गुरुवार से ओपीडी शुरू नहीं हो सकी। 29 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने इस अस्पताल के उद्घाटन के समय बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने मंच से घोषणा की थी कि गुरुवार से अस्पताल में ओपीडी शुरू हो जाएगी। लेकिन, वाईफाई व इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने के कारण यहां यह सुविधा बहाल नहीं हो सकी। ऐसे में सदर अस्पताल के पुराने भवन में भी इलाज के लिए मरीजों की लाइन लगी रही। सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल में अभी इंटरनेटर और वाइफाई का कनेक्शन नहीं लग सका है। इसलिए ओपीडी शुरू नहीं हो सकी है। एक जून से अस्पताल में सभी सुविधायें शुरू हो जाएंगी। मॉडल अस्पताल में ओपीडी शुरू करने का पत्र मंगलवार को ही जारी हुआ था। इसमें कहा गया था कि बुधवार से ओ...