भभुआ, अगस्त 13 -- मरीजों और उनके परिजनों को राह तय करने में हो रही है भारी दिक्कत बारिश होने पर अस्पताल के मुख्य द्वार की सड़क पर जमा हो जाता है पानी (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जब भी बारिश होती है, सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बुधवार को जब रिमझिम बारिश हुई तो सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही पानी जमा हो गया, जिससे मरीजों व उनके परिजनों को आने-जाने में परेशानी हुई। बाइक वाले गंदा पानी का छींटा उड़ाते आगे बढ़ जा रहे थे। इससे मरीजों के कपड़े गंदे जा रहे थे। हालांकि कुछ देर बार पानी निकल गया। लेकिन, यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। जब तेज बारिश होती है तब दो फुट तक पानी जमा हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य महकमा को मोटर से पानी की निकासी करानी पड़ती है। जलजमाव के बीच से होकर जानेवाले चारचक्का व दो...