हाजीपुर, जुलाई 16 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि मूसलाधार बारिश से बुधवार को सदर अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र, यक्ष्मा केन्द्र समेत ओटी में जलभराव हो गया। जलजमाव के कारण मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी समेत कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। अस्पताल परिसर में नए-नए भवनों के निर्माण के साथ सड़क की सतह ऊंची होने के बाद पुराने भवनों में बारिश होने के साथ ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जलजमाव के कारण मरीजों के साथ चिकित्सक और कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में पुराने भवनों में जलजमाव से चिकित्सीय कार्य समेत कार्यालयों के कामकाज प्रभावित होने की समस्या कायम है। इंडोर सेवा में भर्ती मरीजों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है। पुराने इंडोर भवन स्थित अस्पताल के दवा भंडार में पानी भर जाने से दवाएं भींग जाने स...