भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। यहां पर इलाज कराने वाले मरीजों को संक्रमण होने का खतरा है। ये हम नहीं, बल्कि सदर अस्पताल को एनक्वास के मानकों पर परखने आई एनक्वास की राज्यस्तरीय टीम की निरीक्षण रिपोर्ट बयां कर रही हैं। टीम ने पाया कि सदर अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है। उपकरण का रखरखाव बेहतर तरीके से नहीं किया जाता है। खिड़की, दरवाजा समेत लगभग हर जगह पर धूल है। इतना ही नहीं ब्लड बैंक में भी कचरा कर प्रबंधन ठीक नहीं है। वहीं निरीक्षण में ब्लड बैंक का एसी तक खराब मिला तो टेंपरेचर मापने तक की मशीन नहीं थी। टीम ने फ्रिज को खोल कर देखा तो वह बंद था। वायरिंग जहां तहां से गायब था। बैंक का तापमान सही रहे इसको नापने के लिए उपकरण यहां नहीं था। जहां तहां कचरा बिखरा था। ट...