रांची, सितम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। सदर अस्पताल में जल्द ही वेंटिलेटर की संख्या दोगुनी होगी। अभी अस्पताल में तीन वेंटिलेटर हैं, जिसे बढ़ाकर छह किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या और लगातार आ रहे रेफरल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वर्तमान में अस्पताल में कम वेंटिलेटर होने से गंभीर स्थिति वाले मरीजों को अक्सर रिम्स या निजी अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। हालांकि, रिम्स की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। इमरजेंसी वार्ड में अधिकतर समय वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पाता और मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे हालात में कई परिवार निजी अस्पतालों का रुख करने को मजबूर हो जाते हैं, जहां खर्च गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की पहुंच से बाहर है। रेफर में कमी आएगी, गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा सदर अस्पताल में वेंटिलेटर की सं...