गोड्डा, नवम्बर 21 -- गोड्डा। झारखंड के 25 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । इसी को लेकर गोड्डा के सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर मानवता और सहयोग की बेहतरीन मिसाल बनकर सामने आया। समाज हित और मरीजों की सहायता को समर्पित इस शिविर में अस्पताल के चिकित्सकों, लैब तकनीशियनों, वार्ड ब्वॉय , गार्ड तथा प्रशासनिक कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ हुए इस आयोजन में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ तारा शंकर झा ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है और एक यूनिट रक्त तीन लोगों के जीवन को बचा सकता है। लगातार बढ़ रही चिकित्सीय आवश्यकताओं को देखते हुए नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन बेहद आवश्यक है। उन्होंने य...