भागलपुर, मार्च 4 -- - विस्तारित व नए मशीनों से लैस इस फिजियोथेरेपी सेंटर का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल का फिजियोथेरेपी सेंटर का न केवल स्थान बदलकर सदर अस्पताल के विक्टोरिया भवन में हो गया। बल्कि इस सेंटर को अत्याधुनिक मशीनों से लैस करके सुविधा संपन्न बना दिया गया है। यहीं नहीं फिजियोथेरेपी करने की क्षमता का विस्तार करके इसे 60 मरीजों का फिजियोथेरेपी करने लायक बना दिया गया है। सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने इस सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया। जबकि इससे पहले सेंटर के प्रभारी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पंकज कुमार ने सीएस का बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद सीएस ने सेंटर में लगे फिजियोथेरेपी करने वाले उपकरण जैसे कि एसडब्ल्यूडी, टीईएनएस, एमएस, सीपीएम, ट्रैक्शन, इंफ्रारेड, अल्ट्रासोनिक थेरेपी, लेजर थेरेपी...