बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- सीसीटीवी कैमरे से हुई महिला चोर की पहचान 13 हजार रुपये नकद व जेवर बरामद, पुलिस ले गयी थाने फोटो : सदर हॉस्पीटल-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बुधवार को महिलाओं से पूछताछ करती पुलिस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में बुधवार को एक महिला के जेवर व रुपये चोरी हो गयी। महिला प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती है। चोरी का पता चलते ही परिजन हंगामा करने लगे। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हुआ। सीसीटीवी फुटेज से एक महिला चोर की पहचान हुई। उसके पास से चोरी किये गये 13 हजार रुपये नगद व जेवर बरामद किये गये। कर्मियों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है। चंडी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी रवि कुमार की पत्नी शालू कुमारी ने बताया कि 27 जुलाई को वह प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती हुई थी। सिजेरियन ऑपरे...