चाईबासा, मई 1 -- चाईबासा। सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में बुधवार की रात लगभग 2:30 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक तार और पंखा में आग लग गई। जिस वार्ड के में लगे सभी तार और एक पंखा जल का क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय आग लगी उस समय वार्ड में इलाजरत मरीजों के बीच अफरा तफरी मच गई। इलाजरत मरीजो के सूझबूझ से वार्ड में रखें अग्निशामक सिलेंडर से आग को बुझाने में सफलता पाई गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 2:30 बजे पुरुष वार्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।उस समय सभी मरीज लगभग सो रहे थे।।एक मरीज की जब उस पर नजर पड़ी तो वह शोर मचाने लगा। उसके शोर से सभी मरीज जाग गए, सभी ने देखा की वार्ड में लगे पंखा और तार जल रहा है। इलाजरत दो सीआरपीएफ के जवान बिजली कुमार और विकास पाण्डेय भी थे। उक्त दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए वार्ड में रखे अग्निशामक सैलेंडर को ...