सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान। सदर अस्पताल के पीछे वाले गेट के पास जलजमाव की समस्या से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हॉस्पिटल रोड से गांधी मैदान जाने वाले रास्ते में नाले का पानी सड़क पर फैल गया है। इससे राहगीरों के साथ-साथ मरीजों व उनके परिजनों को भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले का पानी सड़क पर पसरा हुआ है। इससे न केवल रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है, बल्कि दुर्गंध व मच्छरों की समस्या भी बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं गांधी मैदान की ओर से सदर अस्पताल आने-जाने वालों को भी जलजमाव के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...