बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- तरह-तरह की हो रही चर्चा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस फोटो : वर्दी-सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को फेंकी हुई पुलिस की वर्दी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से में गुरुवार को कूड़े में पुलिस की वर्दी मिली। आधा दर्जन से अधिक वर्दियां ओर बेल्ट मिलने से सनसनी मच गयी। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर फेंकने वालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय प्रकाश कुमार, राजेंद्र प्रसाद और मिथिलेश पासवान ने आशंका जताया कि पिछले कुछ समय से शहर में चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं में नकली पुलिस बनकर घूमने वाले बदमाशों का हाथ हो सकता है। संभव है कि अपराधियों ने वारदात के बाद पुलिस की नजर से बचने के लिए वर्दियों को यहां फेंक दिया हो। सूचना मिलते ही बिहार थाना की प...