धनबाद, मई 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार समेत तीन डॉक्टरों को सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने स्पष्टीकरण किया है। इसमें अस्पताल के औषधि विशेषज्ञ डॉ अब्दुल आजाद और पैथोलॉजिस्ट डॉ राकेश कुमार शामिल हैं। तीनों को ड्यूटी से गायब रहने के लिए यह स्पष्टीकरण किया गया है। जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन ने 6 मई की सुबह 11.30 बजे सदर अस्पताल को निरीक्षण किया था। इस क्रम में नोडल पदाधिकारी डॉ सिंह, डॉ अब्दुल आजाद और डॉ राकेश कुमार ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। इनके अनुपस्थित होने की कोई सूचना भी नहीं थी। इसी मामले में सिविल सर्जन ने तीनों को स्पष्टीकरण करते हुए उनसे तीन दिनों के अंदर लिखित जवाब तलब किया है। अधिकारियों की मानें तो नोडल डॉ सिंह ने सिविल सर्जन को अपना जवाब उपलब्ध करा दिया है। अन्य दोनों चिकित्सकों ...