गोड्डा, अप्रैल 25 -- गोड्डा। गोड्डा के सदर अस्पताल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से बने नए भवन का गुरुवार को विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया । इस भवन का उद्घाटन करने अतिथि के रूप में झारखंड सरकार में श्रम व उद्योग मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव पहुंचे और फीता काटकर उन्होंने इसकी शुरुआत की। इस भवन का निर्माण कुल 4 करोड़ 54 लाख 14 हजार की लागत से किया गया है । यह नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैश है , जिसमे कुल 100 बेड उपलब्ध है जिसमें 25 बेड के आईसीयू यूनिट , 5 बेड के डायलिसिस यूनिटी के साथ शेष 75 वार्ड को अन्य वार्डों में बांटा गया है । गुरुवार को पुराने पुरुष वार्ड के मरीजों को नए भवन में बने पुरुष वार्ड में शिफ्ट किया गया । इस उद्घाटन के दौरान मंत्री संजय यादव ने पूरे भवन का निरीक्षण किया और उपायुक्त और सिविल सर्जन ने मंत्री को हर...