खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया। नगर संवाददाता सदर अस्पताल के डॉ शशिबाला कुमारी एवं डॉ संजू कुमारी से सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने स्पष्टीकरण पूछा है। दोनो डॉक्टर गत 26 मई को ड्यूटी से अनुपस्थित थीं। इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए कहा कि 26 मई के रात्रि में डॉ शशि बाला की ड्यूटी थी। डॉ शशिबाला क ी ड्यूटी डॉ संजू कुमारी द्वारा मौखिक सहमत की गई। जिसकी सूचना डॉ संजू कुमारी के द्वारा उपाधीक्षक को दी गई थी। जबकि डॉ शशि बाला का किसी भी अवकाश का कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं है। दोनों के कर्त्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण अस्पताल में आई प्रसूति महिला को काफी कठिनाई हुई। इस कृत्य से अस्पताल क ा विधि व्यवस्था प्रभावित होती है। दोनों डॉक्टरों को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अ...