चाईबासा, जुलाई 26 -- चाइबासा । टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ, भारती गोरेती मिंज और जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी डॉ ,मीनू कालूनडिया के द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सदर के 2-2 मरीजों को 6 माह तक पोषण टोकरी देने के लिए गोद लिए हैं। दूसरी माह का फूड बास्केट भी मरीजों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर डा, मिंज ने कहा की जिले को टीबी मुक्त बनाना है तो हर व्यक्ति को आगे आ कर टीबी मरीजों को गोद लेना होगा और पोषणयुक्त टोकरी मरीजों को प्रदान भी करना है। उन्होंने कहा कि सरकार तो पैसों के साथ दवा नि, शुल्क दे रही है। पोषणयुक्त आहार भी जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी सक्षम व्यक्ति से अपील की है कि आगे आए और टीवी मरीजों कै सहायता पहुंचाने का काम करे।इस कार्यक्रम में सुनील गगराई, ओम प्रकाश ठाकुर, गीता शर्मा क्लर्क, अवनीश क...