लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीज के परिजन व अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के साथ अन्य लोगों लिए राहत भरी खबर है। दीदी की रसोई ने भोजन के बढ़े दाम को वापस लेने के साथ ही आम थाली के कीमत में 10 से 20 रुपया का कमी कर दिया है। ज्ञात हो दो महीने के अंतराल में दीदी की रसोई संचालक ने लगभग सभी थाली के दाम 10 से 40 रुपया बढ़ा दिया था। जिसका सीधा असर आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के परिजन के साथ स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लोगों पर दिखने लगा था। लोगों ने दीदी की रसोई के बदले अस्पताल से बाहर निजी होटल या फिर अपने घर से ही खाना लाना शुरू कर दिया था। जबकि मजबूरन कुछ लोगों दीदी की रसोई में ही अधिक पैसे खर्च कर खाने को मजबूर थे। बिना सूचना के भोजन के दाम में बढ़ोतरी की ...