सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के लोगों ने प्रशासन से सदर अस्पताल के दक्षिणी छोर पर बने गेट को खोलवाने का आग्रह किया है। लोगों ने बताया कि सदर अस्पताल में आने और जाने के लिए सिर्फ एक ही गेट है। बताया गया कि सीएस कार्यालय, ब्लड बैंक, पोस्टमार्टम हाउस, एएनएम स्कूल, जिला यक्ष्मा केंद्र, ऑक्सीजन प्लांट सहित कई कार्यालय में जाने वाले लोग भी इसी दरवाजे का उपयोग करते है। जिसके कारण गेट के पास जाम की स्थिति हो जाती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से सदर अस्पताल में आने जाने की व्यवस्था को सरल बनाने के लिए दक्षिणी छोर में बंद गेट को पुन: खोलने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...