सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी के निर्देश पर बुधवार को सदर अस्पताल के बंद पड़े गेट को खुलवाया गया। सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक की उपस्थिति में सदर अस्पताल के दक्षिणी छोर पर बने गेट को खोला गया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि सदर अस्पताल के उत्तर और दक्षिण दोनों और एक-एक गेट है, इसमें एक गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है और दूसरे और से निकासी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सदर अस्पताल आने वाले सभी लोगों से प्रवेश और निकासी के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि जाम की स्थिति ना उत्पन्न हो। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान ने बुधवार के अंक में सदर अस्पताल के दक्षिणी गेट को खुलवाने का आग्रह नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...