मधुबनी, जुलाई 16 -- मधुबनी। सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार से प्रस्तावित डॉक्टरों का हड़ताल स्थगित हो गया है। सिविल सर्जन और डीएम आनंद शर्मा की सहमति के बाद डॉक्टरों के वेतन भुगतान पर सहमति बनी। बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी नहीं बनाए जाने को लेकर करीब 2 महीने से इन डॉक्टरों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा था। सभी डॉक्टरों ने आपस में सहमति बनाकर बुधवार से ओपीडी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। मंगलवार को कई घंटे की वार्ता के बाद डॉक्टर ने ओपीडी बहिष्कार करने के निर्णय को स्थगित कर दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने सभी डॉक्टरों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर उनकी बातों को सुना। उन्होंने कहा कि राज्य से जारी दिशा निर्देश के बाद सभी डॉक्टरों को बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थित बनानी थी। मगर यहां के डॉक्टर के द्वारा बायोमेट्रिक प्...