रामगढ़, मई 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में गर्मी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) और भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने कुछ दिन पूर्व एसी की सुविधा बहाल करने की मांग रखी थी। इस मांग पर संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डायलिसिस सेंटर में एसी सुविधा यथाशीघ्र बहाल करने का निर्देश जारी किया। इससे इलाजरत मरीजों को काफी राहत मिली है। सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने शनिवार को स्वयं सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और स्थिति संतोषजनक पाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन में हमलोग लगातार जनहित का कार्य कर रहे हैं। यह कार्य जनसेवा की भावना से प्रेरित है। मरीजों की पीड़ा...