औरंगाबाद, जून 25 -- मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर दर्जी बिगहा मोड़ के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में औरंगाबाद सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम धनंजय कुमार सिंह (40 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी स्व. भरत प्रसाद सिंह के पुत्र थे और वर्तमान में मगध मेडिकल कॉलोनी, रोड नंबर 16 में अपने निजी मकान में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धनंजय अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से ड्यूटी के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान मदनपुर में दर्जी बिगहा मोड़ के समीप एक पिकअप वाहन ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी ट्रैक्टर और पिकअप के बीच फंस गई। हादसे में धनंजय गंभीर रूप से कुचल गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ मो. अकबर हुसैन ...