लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर में दोहरी नीति के कारण नियमानुसार जेनरल व इमरजेंसी ओपीडी में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक का सदर प्रबंधन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। जिसके कारण मन मुताबिक ड्यूटी रोस्टर में शामिल चिकित्सक का लाभ से मरीज भी वंचित हो रहे हैं। मन मुताबिक रोस्टर में शामिल होने के बावजूद नियमित ड्यूटी नहीं करने वाले चिकित्सक प्रबंधन के लिए भी परेशानी का सबक बने हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यस्था से नाराज कुछ चिकित्सक मौखिक विरोध के साथ अपना सदर अस्पताल स्थानांतरण में भी लगे हुए हैं। मन मुताबिक सप्ताह में महज एक दिन ड्यूटी आवंटित होने के बाद भी अस्पताल नहीं आने वाले एक चिकित्सक को सीएस ने ड्यूटी रोस्टर से बाहर कर उनका वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया। तो वहीं एक अन्य चिकित्सक ...