लखीसराय, सितम्बर 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर एक बार फिर सदर अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सक का नए सिरे ड्यूटी रोस्टर तैयार किया है। नए सिरे से तैयार ड्यूटी रोस्टर में सदर अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी फेरबदल करते हुए लगभग सभी चिकित्सक के पूर्व निर्धारित ड्यूटी में बदलाव किया है। गायनी से जेनरल ओपीडी में शिफ्ट महिला चिकित्सक को इमरजेंसी से छूट दिया है। नए सिरे से जारी ड्यूटी रोस्टर में मरीज की बढ़ती संख्या के लिहाज से जेनरल ओपीडी में चिकित्सक की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। नियमित रूप से सर्जरी ओपीडी के संचालन के लिए भी सर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक को ड्यूटी आवंटित किया है। जिसमें तीन सर्जन चिकित्सक डॉ वेद प्रकाश कुमार, मृत्युंजय कुमार एवं रोशन चिरंजीव को बारी-बारी से जेनरल सर्जरी ओपीडी संचालन की जिम्मेदारी सौं...