जमशेदपुर, जनवरी 4 -- जिले के अस्पतालों में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की जाएगी। इसी क्रम में सदर अस्पताल के गायनी विभाग में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है और एक रेडियोलॉजिस्ट की भी नियुक्ति की गई है। सदर अस्पताल में पहले से एक अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है, लेकिन गायनी मरीजों को जांच के लिए नीचे जाना पड़ता था। अब विभाग में ही मशीन लग जाने से मरीजों को सीधी सुविधा मिल सकेगी। इससे समय की बचत के साथ महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में भी अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू की जानी है। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। सदर अस्पताल के बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य सरकारी अस्पतालों में भी मशीनें लगाए जाने की योजना है, जिससे जिले भर के मरीजों को सहूलियत मिल सके।...