गढ़वा, मार्च 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम हो गई है। आए दिन चिकित्सकों के ओपीडी और इमर्जेंसी ड्यूटी से गायब रहने के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को सदर अस्पताल में गाइनी व शिशुरोग ओपीडी में शाम चार से पांच बजे तक चिकित्सकों के गायब रहने के कारण मरीज के परिजनों ने हंगामा किया। ओपीडी का निर्धारित समय सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे और शाम चार बजे से शाम छह बजे तक है। किसी भी दिन सुबह 9.30 बजे से पहले ओपीडी शुरू नहीं होता है। गाइनी विभाग के ओपीडी में तो दोपहर 12 बजे तक चिकित्सक आ जाएं तो मरीज व उनके परिजन खुशकिस्मत समझते हैं। शुक्रवार को गाइनी ओपीडी में डॉ माया कुमारी की ड्यूटी थी। सुबह में वह देर से पहुंची। शाम चार बजे की ओपीडी से भी एक घंटे तक गायब रहीं। इस दौरान गाइनी ओपीडी के बाहर चिकित्सक के आने का इंतजार...