भभुआ, मई 15 -- इमरजेंसी में डायरिया से बचाव के उपयोगी मेट्रोजिन स्लाइन बोतल व ओपीडी में गैस, उल्टी व कैल्शियम तक की नहीं हैं दवाएं आवश्यक दवाएं नहीं मिलने से बाजार से दवा खरीदने को मजबूर हैं मरीज काउंटर पर गुरुवार को 180 की जगह 105 प्रकार की उपलब्ध थीं दवाएं (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के काउंटर पर कई बीमारियों की दवाएं नहीं हैं। इससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को रही है। वह बाजार से जरूरत की पूरी दवाएं नहीं खरीद पा रहे हैं। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डायरिया से बचाव के लिए मेट्रोजिन स्लाइन बोतल, ओपीडी में गैस की दवा पेंटाप्रोजोल, कैल्शियम, उल्टी की ओंडेम, दिनाय, खाज-खुजली की बेथामेथासोन दवा नहीं हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर आवश्यक दवाएं नहीं ...