सीवान, जून 23 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को एएनसी दिवस के मौके पर गर्भवती महिलाओं को फूड बॉस्केट दिया गया। बताया गया कि एएनसी दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच और पौष्टिक खानपान संबंधी जागरूकता के लिए दिवस को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मां व बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना है। महीने के तीन दिवसों पर गर्भवती महिलओं का प्रसव पूर्व जांच की व्यवस्था है। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिला की जांच की जाती है, इसमें ब्लड प्रेशर, वजन, और बच्चे की धड़कन की निगरानी शामिल है। संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाने के लिए खून और पेशाब के जरिए एनीमिया, संक्रमण, या मधुमेह की भी जांच की जाती है। गर्भावस्था के दौरान टिटनेस और इन्फ्लूएंजा के टीके भी आवश्यक होते हैं। गर्भवती महिलाओं को दिया जाता...