मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- मधेपुरा।संवाद सूत्र।सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को पहले शिप्ट में इलाज कराने के लिए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओपीडी के पहले शिप्ट में जनरल कक्ष के बाहर इलाज कराने पहुंचे मरीजों में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। जनरल कक्ष के बाहर इलाज कराने के लिए कतार में लगे मरीजों को काफी मुश्किलों सामना करना पड़ा। मरीजों में अफरा तफरी बना रहा। मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ब करने में मशक्कत करते नजर आए। रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण सोमवार को ओपीडी के जनरल कक्ष में इलाज कराने के लिए मरीजों की अधिक भीड़ लगी रही। मालूम हो कि मौसम में उतार चढ़ाव से लोग सर्दी,खांसी,बुखार आदि बीमारियों के चपेट में आने लगे हैं। सोमवार को ओपीडी के जनरल कक्ष में इलाज कराने पहुंचे मरीजों में ज्यादातर सीजनल बीमारियों से पीड़...