साहिबगंज, जून 12 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल के ओपीडी की निगरानी अब तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों से हो रही है। अस्पताल में लगाए गए उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरों को सीधे जिला नियंत्रण कक्ष व डीसी के सरकारी मोबाइल से कनेक्ट कर दिया गया है। इससे ओपीडी व अस्पताल की हरेक गतिविधि पर 24 घंटे प्रशासन के लिए नजर रखना आसान हो गया है। दरअसल, डीसी हेमंत सती ने सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हाल के दिनों में कई कदम उठाए हैं। उनका प्रयास यहां आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। दूसरी ओर डीसी को अस्पताल के कतिपय डॉक्टरों के बारे में लगातार ड्यूटी में विलम्ब से पहुंचने व बीच में ही ड्यूटी छोड़कर जाने की शिकायत मिल रही थी। रोस्टर के मुताबिक डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अस...