नवादा, दिसम्बर 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा सदर अस्पताल परिसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने बड़ी ही सफाई से प्लांट के लोहे के स्ट्रक्चर को छोड़कर अंदर स्थापित तांबे और पीतल के तमाम मूल्यवान मशीनरी और उपकरणों को उड़ा लिया। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं के रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी की यह वारदात तब सामने आई जब शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे सदर अस्पताल के एक कर्मचारी ने प्लांट की खिड़की की जाली को उखड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना तत्काल हेल्थ मैनेजर आदित्य कुमार को दी। हेल्थ मैनेजर ने मौके पर जाकर मुआयना किया तो पाया कि जिस उद्देश्य के लिए लाखों रुपए खर्च कर यह प्लांट स्थापित किया गया था, वह अब सिर्फ एक खाली ढांचा बनकर रह गया है। हेल...