गढ़वा, अप्रैल 15 -- फोटो संख्या तीन: बच्ची की मौत पर हंगामा की सूचना पर सोमवार को सदर अस्पताल पहुंची पुलिस गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार को एसएनसीयू में छह दिन की बच्ची की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के हंगामा को देख स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गढ़वा थानांतर्गत तिलदाग गांव निवासी जाहिद खान की पत्नी बेवी खातून को 9 अप्रैल की सुबह 11 बजे गढ़वा सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसका प्रसव हुआ। आरोप लगाया कि ड्यूटी में मौजूद नर्सों ने उससे पांच हजार की मांग की। बहुत मान-मनौव्वल के बाद तीन हजार रुपए नर्स को दिया गया। उसके बाद बच्चे को एसएनसीयू में भ...