मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के एमसीएच में सोमवार को अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गई। इससे कतार में खड़ी प्रसूताओं की जांच नहीं हो सकी। जांच नहीं होने से प्रसूताओं के परिजनों ने हंगामा किया। प्रसूताओं का कहना था कि हमलोग इस गर्मी में काफी दूर से आये हैं और जांच नहीं हो रही है। अल्ट्रासाउंड केंद्र के बहार कई प्रसूताएं सुबह से ही जांच के लिए खड़ी थीं। इसके बाद सुबह 10 बजे उन्हें बताया गया कि मशीन खराब होने से जांच नहीं हो सकेगी। मुशहरी से आई अफसाना खातून ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें सोमवार को ही जांच कराने के लिए कहा था, अब यहां मशीन खराब है। बाहर जांच कराने में काफी पैसा लगता है। चंदवारा से आई शबनम परवीन ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही जांच के लिए बैठी थी। बाद में बताया गया कि मशीन के खराब होने से जांच नहीं ...