बोकारो, नवम्बर 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में रेड क्रास सोसाइटी, बोकारो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जब तक रेड क्रास ब्लड सेंटर का लाइसेंस नवीनीकरण व आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण नहीं होती, तब तक इसका संचालन सदर अस्पताल बोकारो के एक्सटेंशन के रूप में किया जाएगा। इस व्यवस्था से ब्लड सेंटर का कार्य सुचारु रूप से चलता रहेगा। ब्लड सेंटर की संचालन व्यवस्था, सुरक्षा मानक व एसओपी का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सीएस को दी गई है। सिविल सर्जन प्रतिदिन की रिपोर्ट डीसी कार्यालय को भेजनी हो...