कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के लक्खीबागी में बुधवार को सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक पंकज सिंह (45 वर्ष), पिता श्यामचरण सिंह ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर के कुछ सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे। मंगलवार की रात पंकज सिंह भोजन कर अपने कमरे में सोने चले गए थे, लेकिन बुधवार सुबह जब छोटे भाई राजेश कुमार उन्हें जगाने पहुंचे तो उन्हें फंदे से झूलता पाया। सूचना पर थाना प्रभारी विकास पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व पंकज सिंह की कमर की हड्डी टूट गई थी, जिसका इलाज चल रहा था। इसी वजह से वे मानसिक तनाव में रहते थे और अक्सर पत्नी से कहते थे कि वे अब किसी काम...