बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में कार्यरत एसीएमओ सह उपाधीक्षक डॉ. कुमकुम प्रसाद के सेवानिवृत होने पर डॉ. राजीव रंजन को डीएस बनाया गया है। डॉ. कुमकुम 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रही हैं। डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि हाल के दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं का काफी विस्तार हुआ है। आधारभूत संरचना के साथ ही मानवबल भी बढ़े हैं। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता सदर अस्पताल में आए रोगियों को त्वरित व सही इलाज मुहैया कराना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...