मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इमरजेंसी में इलाज के लिए आए मरीज के लिए दवा नहीं है। मसलन दमा ,सिर फटा मरीज सहित हॉट के मरीज का प्रथम उपचार के लिए भी दवा नहीं है। नतीजतन डॉक्टर से लेकर स्टॉफ जख्मी ओर बीमार मरीज का प्रथम इलाज में भी परेशानी है।इसलिए की सदर अस्पताल आए मरीज को बाहरी दुकान से दवा खरीदने को कह नहीं सकते हैं और इमरजेंसी ने दवा है नहीं। इमरजेंसी वार्ड से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेमीडॉल,डेकोफेनिक, और मर्फी टांका नहीं है।जो परेशानी का सबब बना हुआ है। बताते है कि ऐसे मरीज करीब हर रोज एक दर्जन के करीब आते हैं।बताते है कि दवा नहीं मिलने पर मरीज के अविभावक खुद निजी दवा दुकान से दवा की खरीदारी कर रहे हैं। इस संबंध में सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि दवा आपूर्ति कर्ता बी एम सी आई एल से दवा ...