खगडि़या, मई 5 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में कर्मियों की कमी से इलाज में परेशानी झेलनी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार निर्धारित संख्या बल से कम संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रतिनियुक्ति है। जिसके कारण अक्सर समस्या बनी रहती है। बिना ड्रेसर के संचालित सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष की जिम्मेवारी प्रत्येक शिफ्ट में सिर्फ दो एएनएम व एक वार्ड अटेडेंट के सहारे चल रहा है। शुक्र है कि सदर अस्पताल में कार्यरत वार्ड अटेंडेंट जख्मी मरीजों के ड्रेसिंग समेत अन्य कार्यों में दक्ष है। नहंी तो कभी भी मरीज के परिजनों के आक्रोश का शिकार ऑन ड्यूटी स्वास्थ्यकर्मी हो सकती है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी जैसे महत्वपूर्ण वार्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के नाम पर कर्मियों की कमी समस्या बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से प्र...