मोतिहारी, मई 13 -- मोतिहारी।नगर संवाददाता सदर अस्पताल में फिर सोमवार को इलाज कराने आए मरीज का पॉकेट पॉकेटमार ने काट लिया। पर्स में आधार कार्ड से लेकर कई कार्ड और रुपए थे। इसकी शिकायत मधु छपरा गांव के नितेंद्र नाथ झा ने सदर अस्पताल के डीएस से की। मगर यहां कोई राहत नहीं मिली तो श्री झा नगर थाना में सनहा देने चले गए। बताया जाता है कि सदर अस्पताल के आउटडोर में मरीज के लाइन में ऐसे लोग भी लाइन में लग जाते हैं जिनको डॉक्टर से दिखाना नहीं होता है बल्कि नजर लाइन में लगे मरीज के पॉकेट पर होता है और देखते देखते वे पॉकेट मार निकल जाते हैं। मरीज को तब पता चलता है जब वह इस भीड़ से निकल कर डॉक्टर से दिखा कर निकलता है। तब तक बहुत लेट हो जाती है और पॉकेटमार निकल जाता है। बताते हैं कि ऐसी घटना लगभग हर रोज सदर अस्पताल के आउटडोर में होती रहती है। कभी कभी पॉ...