लातेहार, दिसम्बर 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में सोमवार की शाम सामान्य दिनों की तुलना में असामान्य सन्नाटा देखने को मिला। प्रसूति और पेलिटेटिव वार्ड को छोड़कर अस्पताल के अधिकांश वार्डों में मरीजों की भीड़ नदारद रही। विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) के बाहर भी शांति का माहौल बना रहा। वहीं दवा काउंटर और पर्चा काउंटर पर केवल कुछ ही मरीजों के परिजन मौजूद दिखे। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर सरवन कुमार महतो मुस्तैदी के साथ मरीजों का उपचार कर रहे थे। वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी भी वार्ड में कंबल या मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराई गई थी, जिससे ठंड के मौसम में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज शांति देवी और सविता देवी के परिजनों ने बताया कि उन्हें अस्पताल की ओर से कोई सुविधा नहीं मिली, जिसके कारण वे घर से ह...