गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय का सदर अस्पताल लचर स्वास्थ्य सुविधा और कुप्रबंधन के कारण अक्सर सूर्खियों में रहता है। 16 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इकलौता सदर अस्पताल कभी उपाधीक्षक और चिकित्सक के गायब रहने के कारण सुर्खियों में रहता है तो कभी इलाज में कमी के कारण। कभी-कभी तो ओपीडी से चिकित्सक के गायब रहने से मरीजों को हो रही परेशानी भी चर्चा में रहता है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इन दिनों ओपीडी का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम के 4 बजे लेकर 6 बजे तक किया जा रहा है। ऐसे में सुबह सुदूरवर्ती इलाके से इलाज कराने पहुंचे मरीज को कभी कभी विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज नहीं हो पाती है। उसके अलावा अस्पताल का आरओ भी लंबे समय से खराब पड़ा है। उसके चालू नहीं होने से योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल र...