लखीसराय, अक्टूबर 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 2022 में लगातार ऑक्सीजन रिफिल सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सेक्शन मशीन की चोरी से सुर्खियों में रहे सदर अस्पताल की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। नियमित रूप से मरीज को बरगलाकर निजी अस्पताल ले जाने वाले तथाकथित दलाल के साथ अब उपकरण व अन्य सामग्री पर हाथ सफाई के लिए चोर की सक्रियता बढ़ गई है। अब इमरजेंसी ड्यूटी रूम से ऑनलाइन सुविधा के लिए उपलब्ध लैपटॉप की चोरी होने का मामला सामने आया है। लगभग 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद अपने स्तर से 80 हजार रुपए कीमत के एचपी कंपनी के लैपटॉप ढूंढने में असफल अस्पताल प्रबंधन ने लैपटॉप की बरामदगी के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया है। दो दर्जन से अधिक निजी सुरक्षा कर्मी व सीसीटीवी कैमरा से युक्त सदर अस्पताल से लैपटॉप की चोरी अस्पताल क...