रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को रांची सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का दौरा कर मरीजों से भी मुलाकात की। साथ ही उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं पर भी जानकारी ली। कई मरीजों ने इलाज और दवा की उपलब्धता पर संतोष जताया। डीसी ने चिकित्सकों और कर्मचारियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील रहकर समय पर उपचार देने के निर्देश दिए। सिटी स्कैन यूनिट का निरीक्षण डीसी ने सिटी स्कैन मशीन यूनिट की भी जांच की। मरीजों से आयुष्मान भारत योजना के लाभ पर जानकारी ली। हालांकि मरीजों ने इसका लाभ और आसानी से स्वास्थ्य सेवा मिलने की जानकारी दी। डीसी ने योजना को और सुदृढ़ करने को कहा। कैंटीन और स्वच्छता पर फोकस अस्पताल की कैंटीन का निरीक्षण करते हुए डीसी ने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता ...