साहिबगंज, अगस्त 30 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने सदर अस्पताल के वेयरहाउस में शुक्रवार को अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों के साथ बैठक की । बैठक में एएनएम, जीएनएम , फार्मासिस्ट , लैब टेक्निशियन, ड्रेसर, एसएनसीयू व सेंट्रल लैब के कर्मी,स्टोरकीपर मैनेजर समेत अन्य कर्मी शामिल थे। सभी कर्मचारियों से बारी बारी से बातकर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने निर्देश दिया कि आप लोग समय ड्यूटी पर पहुंचे। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें । उन्हें बेहतर इलाज व सेवा देने में यथासंभव सहयोग करें। बैठक में डॉ मुकेश, मैनेजर अमन कुमार पांडे, ब्लड बैंक इंचार्ज प्रवीण कुमार सक्सेना,क्लर्क मोहम्मद सत्तार,सुधांशु कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। फोटो 14, बैठक को संबोधित करते सीएस। सदर अस्पताल में आधुनिक मशीनों के संचालन को लगे...